रायपुर. सिलयारी क्षेत्र में सोमवार देर शाम 4 घंटे में हुए 3 अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। पुलिस ने इस मामले में दो ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक फरार है।
सिलयारी के समीप कुथरेल अंबेडकर चौक पर सोमवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों युवक गिर पड़े। इसी दौरान एक युवक को ट्रक रौंदता हुआ निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस हादसे के घटना स्थल से करीब दो किमी दूर तिल्दा मार्ग पर किरना पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे तिल्दा अस्पताल ले जाया गया, जहां से रायपुर रेफर किया गया है।
इसके कुछ देर बाद ही मलोद स्थित रेलवे साइडिंग के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही युवक की मौत हो गई। युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।